Breaking News

बाहर से आए युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद गांव की सीमा सील

गोरखपुर। झंगहा थाना अंतर्गत ब्रम्हपुर ब्लाक के इटौवाघाट गांव में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लगभग 10 तारीख को वह मुम्बई से ट्रक द्वारा अपने घर पहुंचा था।

बीती 12 तारीख को किसी ने इसकी सूचना एसडीएम चौरी चौरा अर्पित गुप्ता को दे दी। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ उसके घर पहुंची और उसका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना पॉजिटिव की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है। उधर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पॉजिटिव पाए गये व्यक्ति की पत्नी, पुत्र तथा पुत्री को पीएचसी ब्रह्मपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ईश्वरलाल ने कोरेन्टीन के लिए टीबी अस्पताल नन्दानगर भेज दिया है। जहां से सभी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में निकाला गया कैंडल मार्च

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) लखनऊ में पहलगांव (Pahalgaon) में मारे ...