Breaking News

देश में 80 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तेजी से बढ़ रहे मामले

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 81970 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 27919 कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब कोरोना के 51401 एक्टिव केस हो गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई है और 3907 नए मामले सामने आए.

देश के महाराष्ट्र 27524, तमिलनाडु 9674, गुजरात 9591, दिल्ली 8470, राजस्थान 4534, मध्य प्रदेश 4426, उत्तर प्रदेश 3902, पश्चिम बंगाल में 2377, आंध्र प्रदेश में 2205,  पंजाब 1935, तेलंगाना 1414, बिहार 994, कर्नाटक 987, जम्मू-कश्मीर 983 आदि राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं अंडमान-निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम 87,  चंडीगढ़ 191, छत्तीसगढ़ 60, दादर-नगर हवेली 1, गोवा 14, हरियाणा 818, झारखंड 197, केरल 560, लद्दाख 43, मणिपुर 3, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 611, पुडुचेरी 13, उत्तराखंड 78, त्रिपुरा 156 और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1019 मौत हो चुकी है. इसके अलावा गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल में 215, राजस्थान में 125, दिल्ली में 115, उत्तर प्रदेश में 88, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 66, तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 35, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में 1 मौत हुई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...