Breaking News

विवाहिता की संदिग्ध मौत , दहेज उत्पीड़न का आरोप

लखनऊ- राजधानी के गोमती नगर थानाक्षेत्र मे एक विवाहिता द्वारा फाँसी लगाने का मामला प्रकाश मे आया है । विवाहिता ने साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । परिजनों ने पति व ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मृतिका के पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु अपनी पत्नी स्वाति मिश्रा (25)  के साथ गोमती नगर थानाक्षेत्र के खरगापुर मे किराये के मकान मे रहते है । सोमवार सुबह तकरीबन 5 बजे हिमांशु ने अपने साले (नितीश) को स्वाति मिश्रा द्वारा फांसी लगा लेने की बात बताया । इस पूरे प्रकरण मे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । सूचना पर पहुंची ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं नितेश ने हिमांशु व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है । आरोप पर पुलिस ने हिमांशु को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में हिमाचल ने जीते 4 पदक, राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई

बिलासपुर:  राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल के पहलवानों ने चार पदक जीते हैं। पहलवानों ...