दिल्ली सरकार हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले ‘‘नेक इंसान’’ को 2000 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की एक योजना जल्द शुरू करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आज यहां यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ‘नेक इंसान’ योजना से सरकार को उम्मीद है कि हादसे के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में लगने वाला वक्त कम होगा।
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इस साल जनवरी में ‘‘नेक इंसान’’ योजना को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने पश्चिम दिल्ली के सुभाष नगर में किसी की मदद नहीं मिलने से दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति की मौत के बाद पिछले साल अगस्त में प्रस्ताव पर विचार किया था। जैन ने कहा, ‘‘सरकार ने फैसला किया कि दिल्ली की सड़कों पर दुर्घटना होने पर घायल को किसी निकटवर्ती सरकारी या निजी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 2000 रूपये देंगे।’’
Tags Delhi Government Health Minister hospital Satyendra Jain Subhash Nagar West Delhi
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...