रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली जिस क्रिकेट स्टेडियम पर होने जा रही है उस क्रिकेट Stadium स्टेडियम के निर्माण का कार्य दिल्ली की बालाजी डेवलपर्स इंजीनियर्स एंड कांट्रैक्टर्स को मिला है।
निर्माण कंपनी को क्रिकेट Stadium
निर्माण कंपनी को क्रिकेट Stadium स्टेडियम 25 जनवरी को तैयार करके देना था।निर्माण कम्पनी के एमडी गुरूप्रीत सिंह सरना एवं मैनेजर हरचरन सिंह सरना अब क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के इतर प्रधानमंत्री मोदी की तैयारियों के बाबत मैदान ठीक करने मे जुट गये है।निर्माण कंपनी के द्वारा रैली रास्ते पर पक्की सडक बनायी जा रही है।मैदान को ठीक करने के लिये दो रोडरोलर व दो टैंकरो से पानी का छिडकाव किया जा रहा है।
बालाजी डेवलपर्स को इरकान के द्वारा कार्य मिला है।बालाजी के कार्या से प्रभावित होकर इरकान व रेलकोच मे मैदान ठीक करने का कार्य भी बालाजी कम्पनी को सौंप दिया है।वहीं यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की रैली के चलते क्रिकेट स्टेडियम के मैदान को नुकसान पहुंच रहा है।निर्माण एजेंसी के द्वारा क्रिकेट पिच पर फारेन से मिट्टी लाकर पिच ठीक की गयी थी जिसका खराब होना तय है।वहीं मैदान के अधिकतर क्षेत्र मे बरमुडा घास भी निर्माण एजेंसी के द्वारा लगा दी गयी है।घास को भी रैली के चलते नुकसान पहुंचेगा।
क्रिकेट स्टेडियम मे घास हरी भरी रहे,इसके लिये मैदान मे 24 पापप भी लगे है।5-5 मीटर पर पाइप का जाल लगा है।रैली के चलते बालाजी डेवलपर्स को करोडो का नुकसान भी हो सकता है।लेकिन बालाजी डैवलपर्स नुकसान को दरकिनार कर मोदी की रैली के मद्दे नजर मैदान व अन्य सभी व्यवस्थायें ठीक करने मे जुटा हुआ है।गौरतलब है कि रेलकोच के द्वारा आवासीय परिसर मे स्विमिंग पूल,हाकी पिच,फुटबाल का मैदान,क्रिकेट स्टेडियम सहित कमेंट्री बाक्स के निर्माण का कार्य हो रहा है।सभी कार्या को बालाजी डेवलपर्स बडे ही गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा मे करने का प्रयास कर रहा है।