इराक के मोसुल में भारतीयों के शव को लाने के लिए बगदाद से हरी झंडी मिलते ही विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह निकलेंगे। दरअसल आईएसआईएस हमले में मारे गए भारतीयों के शव को भारत लाने की कवायत तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बगदाद से जैसे ही दिन या रात में खबर आती है। हम तुरंत इराक के लिए रवाना हो जायेंगे। भारतीयों के शवों को लाने के लिए सी 17 जहाज को लेकर जाया जाएगा।
ambassador, भारतीयों के शवों को इज्जत के साथ लायेंगे
वीके सिंह ने बताया कि यह जहाज काफी बड़ा है ताकि शवों को इज्जत के साथ वापस हिंदुस्तान लाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिस दिन हम बगदाद जाएंगे उसके दूसरे दिन शवों को लेकर भारत लाया जा सकेगा। विमान पहले अमृतसर जाएगा, फिर कोलकाता और फिर पटना जाएगा। ऐसे मामलों में ठोस सबूत की जरूरत होती है। इसलिए थोड़ा समय लग रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा मौत की हुई है पुष्टि
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में लापता भारतीयों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीयों के शवों को वापस लाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इराक में 39 भारतीयों को आईएसआई ने मौत के घाट उतार दिया है। ये सभी लोग इराक में रोजगार की तलाश में गए थे।