Breaking News

वीएन विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

लखनऊ। वीएन विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। फाइनल मैच में जय नारायण पीजी कॉलेज तथा शिया पीजी कॉलेज के मध्य खेला गया। जय नारायण पीजी कॉलेज की टीम ने शिया पीजी कॉलेज की टीम को 20 रन से हरा दिया।

वीएन विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

जय नारायण पीजी कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जय नारायण पीजी कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए। इसके जवाब में शिया पीजी कॉलेज की टीम 19.1 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पुराने समीकरण पर ही सपा लगा सकती है दांव, बसपा ने किया खेला तो कई का बिगड़ेगा समीकरण

इसके पूर्व अंपायर तथा दोनों टीमों के कप्तानों की उपस्थिति में आयोजक सचिव प्रोफेसर रमेश कुमार यादव ने टॉस किया । डॉ बृजभूषण यादव तथा प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

वीएन विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक शिवाशीष घोष तथा विशिष्ट अतिथि एपी सेन इन्टर कालेज की प्राचार्या उषोशी घोष ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कृतुराज, सर्वश्रेष्ठ बॉलर प्रवीण यादव तथा सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन सत्यम अवश्थी रहे। आज के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच प्रवीण यादव रहे।

सोनिया गांधी, अश्विनी वैष्णव समेत 14 ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ; जानें सूची में कौन-कौन

समापन समारोह के अंत में मुख्य अतिथि प्रबंधक महोदय ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिए तथा दोनों टीमों का उत्साह वर्धन किया।

वीएन विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आयोजक सचिव रमेश कुमार यादव के साथ डॉ बृजभूषण यादव, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर बिजेंद्र पांडे, प्रोफेसर ध्रुव त्रिपाठी, प्रोफेसर एसके त्रिपाठी, जय नारायण पीजी कॉलेज के टीम प्रबंधक डॉ अभिषेक सिंह तथा शिया पीजी कॉलेज के टीम प्रबंधन कुंवर जय सिंह उपस्थित रहे।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्यों मांगी माफी? बोलीं- सॉरी, वो शब्द मुंह से निकल गया

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र पत्र गौरव चौहान, आकाश शर्मा, अतुल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य पवन यादव, कुलदीप तथा अमित उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व एसपीजी सिक्योरिटी ऑफिसर समेत कई लोग रालोद में शामिल

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे (Anil Dubey) ने सोमवार ...