Breaking News

पहले हाफ में कोई गोल नहीं, भारतीय डिफेंस को भेद नहीं सका सऊदी अरब

हांगझोऊ एशियाई खेलों में पुरुष फुटबॉल में भारत का सामना सऊदी अरब से जारी है। यह एक नॉकआउट मैच है। भारतीय टीम सऊदी अरब से राउंड ऑफ 16 में भिड़ रही है। हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और दूसरे हाफ में भी इसी तरह का खेल दिखाना होगा।

 

भारतीय टीम सऊदी अरब से राउंड ऑफ 16 में भिड़ रही है। यह एक नॉकआउट मैच है और फुल टाइम होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम और फिर मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचेगा। हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। सऊदी अरब की टीम काफी मजबूत है। उसने पिछले साल फीफा विश्व कप में चैंपियन अर्जेंटीना को हरा दिया था। हालांकि, इसमें सीनियर प्लेयर्स नहीं, अंडर 23 वाले खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें कम नहीं आंका जा सकता। ऐसे में भारतीय टीम को पूरी मजबूती के साथ खेलना है।

भारत और सऊदी अरब के बीच अब तक तीन बार आमना-सामना हुआ है। तीनों ही बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार दोनों 1982 में एशियाई खेलों में भिड़े थे। तब सऊदी अरब ने भारत को 1-0 से हराया था। इसके बाद 2006 एएफसी एशियन कप में दोनों का आमना-सामना हुआ। तब सऊदी अरब ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी। इसी टूर्नामेंट में फिर 2006 में ही दोनोंन टीमें भिड़ी थीं। तब सऊदी अरब ने भारत के 7-1 से हराया था। 17 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

दोनों टीमें
भारतीय फॉर्मेशन (स्टार्टिंग लाइन अप) (3-4-1-2): धीरज सिंह (गोलकीपर), लालचुंगनुंगा, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह,अब्दुल रबीह, नरेंद्र गहलोत, अमरजीत सिंह, राहुल केपी, सुनील छेत्री (कप्तान),रहीम अली, गुरकीरत सिंह।

सब्स्टिट्यूट: गुरमीत, विशाल यादव, सुमित राठी, आयुष छेत्री, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, अनिकेत जाधव, विंसी बैरेटो, ब्राइस मिरांडा, रोहित दानू, अजफर नूरानी।

सऊदी अरबफॉर्मेशन (स्टार्टिंग लाइन अप) (4-5-1): अहमद फहद अल जुबाया (गोलकीपर), मोहम्मद वहीद अलशमत, रेयान मोहम्मद हमीद, मोहम्मद अल्यामी, जकारिया हवासावी, फैसल अब्दुर्रहमान अलघमदी (कप्तान), साद फहद अलनासर, अवद हैदर अलनाश्री, हैथम मोहम्मद असीरी, मुसाब फहद अलजुवेर, मोहम्मद खलील मार्रान।

About News Desk (P)

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...