Breaking News

मथुरा के फरह में जलभराव बना बड़ी समस्या: हल्की बारिश में ही डूबी सड़कें, सीएम के निर्देशों के बाद भी हालात जस के तस 

मथुरा के फरह नगर पंचायत क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। नगर की गलियों और मोहल्लों में नालियों के जाम होने के कारण मामूली बारिश में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

हाल ही में हुई हल्की बारिश ने नगर की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया। थाना फरह की मुख्य गली सहित कई क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे लोगों को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ा। महिलाएं और बच्चे भी इस जलभराव से प्रभावित हुए, जो स्वास्थ्य के लिहाज़ से बेहद चिंताजनक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जलभराव और गंदगी की समस्या को गंभीरता से लेने और उसे रोकने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मथुरा जिले के फरह नगर पंचायत समेत अन्य क्षेत्रों में हालात नहीं सुधरे हैं। जलभराव और गंदगी से बीमारियां फैलने लगी हैं, जिनमें कुछ मामले जानलेवा भी साबित हो रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद कार्रवाई न होने से जनता में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।

About reporter

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...