Breaking News

हिम्मत के लिए हमें सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : Gadkari

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Gadkari के हाल के बयानों के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें भाजपा में थोड़ी हिम्मत रखने वाला नेता कहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे राफेल सौदा, रोजगार संकट, किसानों की दुर्दशा और संस्थानों की तबाही पर जवाब मांगा था।

उनके इस ट्वीट का कुछ देर बाद करारा जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिम्मत के लिए हमें आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष होने के बावजूद आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए कंधे का सहारा लेना पड़ रहा है और आप मीडिया की ट्विस्ट खबरों का सहारा ले रहे हैं।

ब्रिटेन ने Vijay Mallya के प्रत्यर्पण की दी मंजूरी

Gadkari ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को

गडकरी Gadkari ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आप जिस तरह सहारा ले रहे हैं उससे आश्चर्य हो रहा है। यही मोदीजी और हमारी सरकार की कामयाबी है कि आप को हमला करने के लिए कंधे ढूढ़ने पड़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट में आगे लिखा है-रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शी व्यवहार किया है। आपकी नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदी जी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं। आप समेत कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।

गडकरी ने आगे ट्वीट में लिखा-हमारे और कांग्रेस के डीएनए में यही अंतर है कि हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते हैं। आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे। मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन, आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे यह उम्मीद करता हूं।

भाजपा सरकार कर रही CBI का राजनीतिकरण : Naresh Uttam Patel

 

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...