अयोध्या। आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 73 और भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अब तक 703 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी भवन स्वामी अपने-अपने यहां आने वाले अतिथियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं, स्वच्छता एवं सफाई का विशेष ध्यान रखें। व्यवहार उत्तम रखें व घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि अयोध्यावासी होने के नाते सभी का कर्तव्य आतिथ्यभाव से अच्छी सुविधा अतिथियों को प्रदान करना है तथा “अतिथि देवो भव” के वास्तविक स्वरूप को चरितार्थ करना है और अयोध्या में पेइंग गेस्ट योजना को एक ब्रांड बनाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पेइंग गेस्ट योजना में पंजीकृत किए गए समस्त भवन स्वामियों का डाटा जैसे रूम संबंधी जानकारी, लोकेशन आदि दिव्य अयोध्या एप पर तत्काल ऑन बोर्ड कर दिया जा रहा है। जहां से पर्यटक बुकिंग कर सकते व टूरिस्ट गाइड भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस एप पर प्रशिक्षित गाइड पंजीकृत हैं अतः योजना से जुड़े भवन स्वामी एप पर उपलब्ध समस्त सुविधाओ की विस्तृत जानकारी रखें। जिससे आवश्यकता पड़ने पर पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा सके।
👉प्रभु श्रीराम का जीवन अनुकरणीय और आचार संहिता : कौशल
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया अयोध्या धाम में चार कॉरिडोर यथा राम पथ, श्रीराम जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ का कार्य पूर्ण हो चुका है। दशरथ पथ, सुग्रीव पथ का कार्य प्रगति पर है। लक्ष्मण पथ, क्षीर सागर पथ, अवध आगमन पथ का कार्य प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी, अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।