Breaking News

जानिये आखिर क्या हुआ जब पानी में डूबती हुई प्रीति जिंटा को मिला इस जानवर का सहार

फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा अक्सर आईपीएल के समय सुर्खियों में रहती हैं, वह सोशल मीडिया पर कम ही सक्रिय रहती हैं। लेकिन अपने एक ट्वीट की वजह से वह चर्चा में हैं, जिसमे उन्होंने अपने डॉगी के बारे में भावुक पोस्ट साझा की है। प्रीति जिंटा ने ट्वीट करके लिखा है कि जब वह डूब रही थीं तो उनके डॉगी ने पानी में कूदकर उनकी जान बचाई। प्रीति ने जो ट्वीट किया है उसमे उन्होंने अपने साथ अपने डॉगी की तस्वीर को भी साझा किया है। प्रीति ने लिखा कि सच्चा प्यार वही है जब आपका डॉगी आपकी जान बचाने के लिए कूद जाए। दरअसल प्रीति जिंटा ने जो वाकया साझा किया है वह जकूजी का है, यानि जब वह जकूजी में नहां रही थीं थी उसी दौरान उनका डॉगी जकूजी में उन्हें बचाने के लिए कूद जाता है।

प्रीति ने ट्वीट में लिखा है कि जकूजी में कोई डूबता नहीं है, लेकिन सच्चा प्यार यही है कि आपका डॉगी आपको डूबने से बचाने के लिए जकूजी में कूद जाता है। वह तबतक परेशान रहता है जबतक मैं जकूजी से बाहर नहीं निकल आती हूं, यह जबरदस्त अनुभव है। प्रीति ने लिखा कि मेरे डॉगी को कम से कम यही लग रहा था कि मैं डूब रही हूं और उसने मुझे डूबने से बचाने के लिए जकूजी में छलांग लगा दी। प्रीति जिंटा के इस ट्वीट को काफी लोग लाइक कर रहे हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि प्रीति आप काफी सुंदर हैं और इसी तरह का आपका डॉगी भी आपकी ही तरह काफी सुंदर है। प्रीति जिंटा ने एक और ट्वीट करके अपनी तस्वीर को साझा किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि बारिश के बाद धूप वास्तविक खुशी है। तस्वीर में खुले बालों में काफी सुंदर दिख रही हैं।

ट्विटर पर प्रीति जिंटा ने अपने डॉगी का एक वीडियो भी कुछ दिन पहले साझा किया था जिसमे देखा जा सकता है कि उनका डॉगी गेंद से खेल रहा है। ट्वीट में प्रीति ने लिखा है कि हमारे परिवार में एक और खूबसूरत मेहमान आ गया है और मैं काफी खुश हूं उसे देखकर, उसका नाम ब्रूनो है, वह काफी बहादुर है। वह बहुत ही बर्बर है जब कुछ काटने वाली चीज देखता है तो उसे काट डालता है। इस गेंद से खेलना उसे काफी पसंद है।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...