Breaking News

Whatsapp से मैसेज भेजने के लिए नहीं करना होगा नंबर सेव, जानें आसान तरीका

व्हाट्सएप पुरी दुनिया में अपनी सुविधाओं को लेकर कई सालों से पहचान बनाए बनाए हुए है। व्हाट्सएप को स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स का सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं। चैटिंग के अलावा इस ऐप के जरिए फोटो औरि वीडियो को भी आसानी से शेयर किया जा सकता है। हालांकि, कई बार किसी ऐसे नंबर पर मेसेज या मीडिया फाइल भेजने की जरूरत पड़ जाती है जो फोन में सेव नहीं होता। आमतौर पर व्हाट्सएप मेसेज भेजने के लिए पहले नंबर सेव करना पड़ता है। बिना नंबर सेव किए कॉन्टैक्ट लिस्ट में वह रिफ्लेक्ट नहीं होगा और आप मेसेज नहीं भेज पाएंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे कि आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मेसेज आसानी से भेज पाएंगे।

ब्राउजर करे ओपन

सबसे पहले अपने फोन या डेस्कटॉप के ब्राउजर को ओपन करें। वहां यह लिंक डालें ‘https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX’ (ध्यान रहे X की जगह आपको कंट्री कोड के साथ मोबाइल नंबर डालना होगा।

डालना होगा यह url

उदाहरण के तौर पर अगर आप 1234567890 पर मेसेज भेजना चाहते हैं तो ब्राउजर में https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 यूआरएल डालना होगा। यहां हमने मोबाइल नंबर के आगे भारत का कंट्री कोड 91 लगाया है।

ब्राउजर में लिंक करें एंटर

इस लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद Enter कर दें। इसके बाद एक चैट बॉक्स खुल जाएगा। यहां लिखे Message बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर बिना सेव किए चला जाएगा मैसेज

इसके बाद आप बिना सेव किए ही उस नबंर को मेसेज कर सकते हैं। अन्य चैट की तरह यह भी सुरक्षित (ऐंड-टू-ऐंड एन्क्रिप्शन) होगी।

ध्यान रखें ये खास बातें

यहां ध्यान रखने की बात है कि इसका यूज एक टाइम में एक यूजर से चैट करने के लिए ही किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि जिस नंबर पर मेसेज कर रहे हैं वह वॉट्सऐप इस्तेमाल करता हो।

About Aditya Jaiswal

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...