कोरोना वायरस से निपटने के विश्व के प्रयासों संग जुड़ते हुए व्हाट्सएप्प ने दो बड़े कदम उठाये हैं। कंपनी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम संग मिलकर ‘कोरोना वायरस इंफोर्मेशन हब’ प्रारंभ किया है।
इसके सिवा कंपनी ने पॉयंटर इंस्टीट्यूट के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तथ्य जांचने वाले नेटवर्क को 10 लाख डॉलर की आर्थिक सहायता भी दी है।
कंपनी का इंफोर्मेशन हब whatsapp.com/coronavirus के पते पर स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, सामुदायिक नेताओं, गैर-लाभकारी संस्थाओं, स्थानीय सरकारों एवं स्थानीय व्यापारों को कोरोना से जुड़ी साधारण सूचना तथा इस्तेमाल किए जा सकने लायक परामर्श प्राप्त कराएगा।
विश्वभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2,13,541 को पार कर चुकी है। जबकि 8,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से मौत के घाट उतर चुके है।