व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर चर्चा में है, आगामी 30 जून को इस सर्विस का इस्तेमाल रहे कई उपभोक्ताओं को इस सर्विस से वंचित होना पड़ सकता है। इतना ही नही व्हाट्सऐप की सर्विस का लाभ ले रहे कुछ लिमिटेड स्मार्टफोन पर यह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो सकती है। इनमें ब्लैकबेरी और नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लगभग 6 फोन शामिल हैं। ब्लैकबेरी 10, नोकिया सिंबियन एस60, नोकिया एस40, एंडरॉयड 2.1 और एंडरॉयड 2.2, विंडोज फोन 7, आईफोन 3जीएस और आईओएस वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप की सर्विस आने वाले दिनों में काम नहीं करेगी। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि इन सभी स्मार्टफोन्स पर इस फीचर को सपोर्ट करने की क्षमता नहीं है। कंपनी ने काफी पहले ही आधिकारिक तौर से इस बात की पुष्टि कर दी थी। व्हाट्सऐप कंपनी ने काफी पहले ही उक्त सभी मोबाइल्स पर इस फीचर को बंद करने की जानकारी दे दी थी,लेकिन बाद में उसने इसे बढ़ाकर इसकी समय सीमा जून 2017 तक कर दी। अब निकट भविष्य में कंपनी इस समय सीमा में दोबारा इजाफा करने के मूड में नहीं दिख रही है। ऐसे में अगर यूजर्स इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें अपना मोबाइल फोन अपग्रेड करना होगा।
Tags Whatsapp Whatsapp close Whatsapp close on your mobile Whatsapp in many phones Whatsapp in Whatsapp Whatsapp older windows Whatsapp to drop support Whatsapp windows smartphones
Check Also
Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय
हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...