Breaking News

जब दोस्तों की तरह मिले पक्ष-विपक्ष के नेता, भूल गए राजनीतिक दुश्मनी, जी20 डिनर में दिखा खुशगवार नजारा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित ‘भारत मंडपम’ में जी20 मेहमानों के लिए एक भव्य डिनर का आयोजन किया, जिसमें दुनियाभर के अलावा भारत के कई शीर्ष नेता एक ही छत के नीचे नजर आए.

इस दौरान ‘अतिथि देवो भव’ की अपनी परंपरा को दर्शाते हुए इन गणमान्य अतिथियों को देश के सर्वोत्तम व्यंजन परोसे गए. इस डिनर पार्टी का माहौल इस कदर खुशगवार दिखा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी बिल्कुल दोस्तों की तरह मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 डिनर के खुशगवार पलों को साझा किया, जिसमें उन्हें जो बाइडन, जापान के फुमियो किशिदा सहित अन्य नेताओं और लंबे समय के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ देखा गया. इस तस्वीर में पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से परिचय कराते दिख रहे हैं.

वहीं जी-20 डिनर में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात की तस्वीर ने भी लोगों को खूब ध्यान खींचा. इसमें पीएम मोदी सीएम सुक्खू को गले लगाकर बात करते दिख रहे हैं.

About News Desk (P)

Check Also

‘मोदी सरकार में किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया MSP’, राज्यसभा में बोले सुरजेवाला

नई दिल्ली:  कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ...