Breaking News

डीएसपी दविंदर मामले की जाँच एनआईए को सौंपे जाने पर राहुल ने व्यक्त किया संदेह व उठाए ये सवाल…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी ने आतंकवादियों से साठगाँठ के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस से निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के मामले की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने पर संदेह व्यक्त किया कि यह आरोपी से राज उगलवाने की बजाय उसे खामोश करने की कोशिश है।

गाँधी ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, आतंकवादी डीएसपी दविंदर सिंह को खामोश करने का सबसे अच्छा तरीका है मामले की जाँच एनआईए को सौंपना। एनआईए के प्रमुख एक अन्य मोदी – वाई.के. (मोदी) – हैं जिन्होंने गुजरात दंगों और हिरेन पांड्या हत्या मामलों की जाँच की थी। वाई.के. की निगरानी में यह मामला मृतप्राय हो जायेगा।

आगे उन्होंने हैशटैग किया है-आतंकवादी दविंदर को कौन खामोश करना चाहता है? उल्लेखनीय है कि दविंदर सिंह को 11 जनवरी को हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो वांछित आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया था। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक सरकार ने इस मामले की जाँच एनआईए को सौंप दी है।

About News Room lko

Check Also

साइबर क्राइम की 17.82 लाख शिकायतें, बचे 5489 करोड़ रुपये; 9.42 लाख सिम तो 263348 IMEI ब्लॉक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में सभी प्रकार के साइबर अपराधों से समन्वित और व्यापक ...