Breaking News

विमान की खिड़की से बाहर झांकने पर शख्स ने देखा कुछ ऐसा कि रह गया दंग, जानें पूरा मामला

ब्रिटेन में एक शख्स हवाई जहाज से यात्रा कर रहा था। इस दौरान उसने खिड़की से बाहर देखा तो वह हैरान रह गया। दरअसल, विमान के पंख में गफर टेप लगा हुआ था। दरअसल, 62 वर्षीय डेविड पार्कर पांच फरवरी को अपनी मंगेतर के साथ गोवा जा रहे थे। तब ही उन्होंने बोइंग 787 के बाहरी हिस्से में सिल्वर टेप के टुकड़े देखे।

मैं हैरान रह गया…
पार्कर ने कहा, ‘मैंने खिड़की खोली तो मुझे विमान के बाहरी हिस्से पर गफर टेप लगे दिखे। इससे देखकर मैं हैरान रह गया। मैंने थोड़ी देर में देखा कि टेप छुटने लगे, तो मैंने सोचा यह क्या बकवास है। मैं दुनियाभर में घूम चुका हूं, पहले ऐसा कभी कुछ नहीं देखा। मैंने अपनी मंगेतर को इशारा किया तो उसने सिर्फ इतना कहा कि काश आपने मुझे यह नहीं दिखाया होता।’

कंपनी ने दी सफाई
मामला सामने आने पर बोइंग ने स्पष्ट किया कि वह स्पीड टेप था। कंपनी ने आश्वासन दिया कि टेप पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी ने कहा, ‘कुछ 787 में पेंट की समस्या देखी गई है। हम लोगों की सुरक्षा को समझते हैं, इसलिए इस पर काम कर रहे हैं। एक नई ब्लैक टॉपकोट परत जो समग्र और मौजूदा कोटिंग सिस्टम के बीच लागू की जाएगी, अब इन-सर्विस हवाई जहाज के लिए 787 ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध है।’

यह है खौफनाक घटना
इससे पहले, अमेरिका में पांच जनवरी को अलास्का एयरलाइंस के जिस विमान का दरवाजा बीच हवा में टूटा था, उसमें घटना के वक्त 171 यात्री और चालक दल के छह लोग सवार थे। एयरलाइंस की फ्लाइट ने पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के क्रू को विमान में हवा के दबाव की स्थिति का सामना किया। इसके कुछ देर बाद ही विमान का विंडो पैनल टूट गया। यह विमान का इमरजेंसी एग्जिट डोर था, जिसके बाद विमान की वापस पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी।

About News Desk (P)

Check Also

इमरान की पार्टी के प्रदर्शन को कुचलने में जुटी शहबाज सरकार; इस्लामाबाद में लगाईं नई पाबंदियां

पीटीआई के 24 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन से पहले राष्ट्रीय राजधानी ...