Breaking News

सोने में आई 70 रुपये की गिरावट, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 70 रुपये फिसलकर 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच सोने के दाम में यह कमी आई है। पिछले कारोबार में सोने की कीमतें 63,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं। हालांकि, चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 70 रुपये की गिरावट के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के कारण यह हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,029 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले कारोबार से चार अमेरिकी डॉलर कम है। हालांकि, चांदी मामूली बढ़त के साथ 22.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

About News Desk (P)

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...