आईसीसी ने गुरुवार को 50 ओवर की चैंपियन्स ट्राफी अब खत्म करने का फैसला किया है। इसके बदले में अब World T20 का आयोजन करने के लिए कहा है। जिसके लिए अब 2021 में भारत में होने वाली चैंपियन्स ट्राफी को वर्ल्ड टी-20 में बदलने का फैसला किया गया है। इसके साथ इस तरह से आखिर में आठ टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट एक तरह से खत्म कर दिया गया। जिसकी प्रासंगिकता पर लगातार सवाल उठाये जाते रहे हैं। आईसीसी बोर्ड की 5 दिवसीय बैठक के समापन के बाद आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि वैश्विक संस्था ने सर्वसम्मति से सहमति जताई कि 2021 में भारत में अब 16 टीमों के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
आॅस्ट्रेलिया 2020 में World T20 की मेजबानी करेगा
डेव रिचर्डसन की घोषणा का मतलब है कि बीसीसीआई प्रतिनिधि अमिताभ चौधरी ने भी इस कदम का समर्थन किया। शुरूआत में बीसीसीआई ने इसका विरोध किया था। इसका मतलब है कि लगातार दो वर्षों में आईसीसी वर्ल्ड-20 प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ऑस्ट्रेलिया 2020 में वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी करेगा। वही 2021 में भारत में वर्ल्ड टी-20 का आयोजन होगा। रिचर्डसन ने संवाददाता सम्मेलन में में बताया कि भारत में 2021 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी को बदलकर अब वर्ल्ड टी-20 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह खेल को आगे बढ़ाने की योजना में फिट बैठता है।