हरदोई. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में प्यास लगना तो जाहिर है,पर विकास भवन पहुंचने पर आपको पानी का एक घूंट भी पीने को नहीं मिलेगा। यहाँ लगा एक अदद सरकारी नल भी ख़राब पड़ा है। लगभग 4 सालों से खराब पड़े इस नल को दुरुस्त नहीं कराया गया है।जिस जिले के शीर्ष अधिकारियों की चौखट पर आपको पानी न मिले,तो फिर कहीं और से उम्मीद कैसे की जा सकती है। विकास भवन में महकमे के मुखिया सीडीओ, डीडीओ समेत लगभग 13 दफ्तरों के जिलास्तरीय अधिकारियों के दफ्तर हैं। इस लिहाज से दूर दराज से आने वाले आम नागरिकों की संख्या भी पर्याप्त रहती है,पर उन्हें गला तर करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। कहने को जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंपो को दुरुस्त करने के लिए 5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए गए,लेकिन हकीकत में हैण्डपम्प सिर्फ कागजों पर ही सुधारे गए और सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब प्रशासनिक दफ्तरों के हैण्डपम्प अबतक दुरुस्त नही हुए तो अन्य स्थानों पर कितने हैण्डपम्प बनाये गए होंगे!!
Tags हरदोई news
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...