गोरखपुर. जनपद के गोला थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या 10/11 में रहने वाली महिलाएं इन दिनों इलाके में शराब की बिक्री रोकने के लिए सक्रिय है। मोहल्ले में खुली एक शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाएं भजन-कीर्तन कर रही है।
इसी क्रम में रविवार को महिलाओं ने अनूठा कदम उठाते हुए शराब की दुकान की ओर जाने वाले रास्ते पर ईंट लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। इस दौरान महिलाएं काफी आक्रोशित दिखी और उनको रोकने का साहस कोई नही कर सका।
महिलाओं का कहना है कि उनका विरोध तब तक चलता रहेगा जब तक शराब की दुकान यहां से हट नही जाती।