लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में 16 से 28 मई 2024 तक संपादित होने वाले द्वितीय ब्लाइंड क्रिकेट लीग का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय सिंह के हाथों संपन्न हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के 31 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
इस मौके पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि जहां खेल है वहां अस्पताल नहीं है। खेल से न सिर्फ हमारा शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतरीन होता है।
बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को ढूंढने में विभाग लापरवाह, अब तक नहीं हो सकी है रिकवरी, पढ़ें पूरा मामला
इस प्रतियोगिता में 6 ब्लाइंड क्रिकेट टीम प्रतिभा कर रही है, यह सभी क्षेत्र में आपस में 6 मैच खेलेंगे जो दो टीम फाइनल में पहुंचेगी उनका जून में फाइनल मुकाबला होगा।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्याल के कुलसचिव रोहित सिंह, वित्त अधिकारी संजय सिंह, क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो पी राजीवनयन, कुलानुशासक प्रो सीके दीक्षित, प्रो वीके सिंह ,प्रो वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।