Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के 31 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 31 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट डेलॉयट, टैलेंट सर्व और केपी रिलायबल कंपनियों मे हुआ।

जहां खेल है वहां अस्पताल नहीं है- प्रो संजय सिंह

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया. अभियांत्रिकी संकाय के संकायाध्य्क्ष प्रोफेसर एके सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनायें दी।

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के 31 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि डेलॉयट कंपनी मे बीसीए की छात्रा प्रेरणा मौर्या का एसोसिएट एनालिस्ट के प्रोफाइल पर 3.82 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। टैलेंट सर्व कंपनी मे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 3 छात्रों अरविंद श्रीवास्तव, ऋत्विक द्विवेदी, उत्सव बरनवाल का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (फुल स्टैक इंजीनियर) के पद पर 6.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ।

भाषा विवि के उर्दू विभाग में हुआ करियर विकास के कार्यक्रम का आयोजन

साथ ही केपी रिलायबल कंपनी मे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 27 छात्रों (अभिजीत सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, अभिषेक दुबे, अभिषेक वर्मा, आदर्श सिंह, आकाश पांडेय, आनंद कुमार बरनवाल, अनिल कुमार, आयुष चौधरी, दीपेंद्र कुमार सिंह, दीपाली सिंह, हर्ष कुमार, हर्षित सिंह, कपिल देव यादव, मोहम्मद अहसान, पंकज कुमार, प्रकाश सिंह, प्रशांत, प्रिंस जैसवाल, रजत मौर्य, ऋषि तिवारी, रोहित द्विवेदी, सर्वेश दुबे, सौम्या सिंह, श्रीश त्रिपाठी, सूरज राठोर, तुषार मिश्रा) का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 2.88 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

क्यों वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला

नई दिल्ली। देश में वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार ...