अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने White House की खबरें लीक करने वालों को देशद्रोही और कायर करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह का देशद्रोह का मामला है। ट्रंप ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि व्हाइट हाउस से हो रहे तथाकथित लीक फेक न्यूज मीडिया द्वारा व्यापक स्तर पर बढ़ा चढ़ाकर दी जा रही खबरें हैं।
- इन खबरों का मकसद हमें बुरा दिखाना है।
- इसके साथ लीक करने वाले लोग देशद्रोही और कायर हैं और हम उनका पता लगा लेंगे।
White House से नए लीक के बाद ट्रंप ने किया ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह ट्वीट व्हाइट हाउस से हुए नए लीक के बाद किया है। दरअसल यह खबर लीक हुई कि व्हाइट हाउस की एक संचार सहयोगी केली सैंडलर ने मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित सीनेटर जॉन मैक्केन के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी की है। पिछले हफ्ते एक आंतरिक बैठक के दौरान केली ने मैक्केन के सीआईए निदेशक के पद के लिए जिना हैस्पेल के नामांकन का विरोध खारिज किया था।
- इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘यह मायने नहीं रखता क्योंकि वह वैसे भी मर रहे हैं।’
- इसके बाद में केली ने अपनी टिप्पणी के लिए मैक्केन परिवार से माफी मांगी।
यह खबर भी पढ़े—
Nawaz Sharif ने कहा मै सच बोलूंगा