बता दें Super Dancer Chapter 2 बच्चो का एक डांस रियलिटी शो है। जिसमे देशभर से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सीजन के फ़ाइनल में बिशाल शर्मा ने जीत दर्ज कर ये ख़िताब अपने नाम कर लिया।
असम के बिशाल ने जीता Super Dancer Chapter 2 का ख़िताब
डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ का खिताब बिशाल शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। अंतिम राउंड में चार कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा और बिशाल शर्मा पहुंचे थे। बिशाल असम के रहने वाले हैं। बता दे बिशाल को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए और एक ट्राॅफी भेंट की गई तथा उनके मेंटर को पांच लाख रुपए का चेक दिया गया।। वहीँ शो के अन्य बच्चों को भी ढेरों गिफ्ट दिए गए।
इस शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज कर रहे थे तथा शो के फाइनल में अभिनेता वरूण धवन भी जज के साथ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें –
https://samarsaleel.com/sports-news/cricketer-shamis-accident/