Breaking News

पहली बार बलरामपुर गार्डन में होगा मेगा श्री राम हनुमत महोत्सव

लखनऊ 7 अक्टूबर। हनुमत सेवा समिति की ओर से श्री राम हनुमत महोत्सव का आयोजन सोमवार 10 अक्टूबर को किया जा रहा है। पहली बार यह मेगा इवेंट बलरामपुर गार्डन में होगा। इससे पहले यह सदर पुराना किला के रामलीला मैदान परिसर में होता था।

संयोजक विवेक पाण्डेय ने शुक्रवार 7 अक्टूबर को सदर स्थित समिति कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि इसमें नई दिल्ली से आए वरिष्ठ भजन गायक भक्ति भूषण अजय याग्निक सरस सुंदरकांड का पाठ करेंगे वहीं वाराणसी की गंगा सेवा संस्थान की ओर से महा आरती की जाएगी। उसके बार दिव्य हनुमत भंडारा होगा।

लिम्का एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कृष्णा चौरसिया के संग्रह की प्रदर्शनी में आयोजित की जाएगी। उसमें चालीस हजार से अधिक हनुमान महाराज की तस्वीरें, मूर्तियां, सिक्कें, पेन्टिंग और पुस्तकें हैं।

वरिष्ठ पत्रकार प्रेमकांत तिवारी के मंच संचालन में सबसे पहले दोपहर 3:45 बजे मंगलाचरण होगा। उसके बाद शाम 4 बजे अजय याग्निक द्वारा सुंदरकांड का सरस पाठ किया जाएगा। शाम 7 बजे सम्मान समारोह और कुष्ठ रोगियों को सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। शाम 7:20 बजे हनुमान भक्त सुनील गोम्बर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

शाम 7:25 बजे आईएएस अखिलेश मिश्रा राम नाम पर चर्चा करेंगे। शाम 7:45 बजे लखनऊ के लोकप्रिय भजन गायक विजय अग्निहोत्री जी भजन सुनाएंगे। रात 8:30 बजे स्थानीय गायक विवेकानंद पाण्डेय भजन सुनाएंगे। अंत में रात 9:30 बजे महाआरती होगी। इस मेगा अनुष्ठान में विजय मित्तल, धर्मेंद्र जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रवेश कुमार सिंह रोमी गुप्ता सहित अन्य का सहयोग प्राप्त हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...