Breaking News

जापान सागर में उत्तर कोरिया ने दागा बैलिस्टिक मिसाइल, दुनिया को आखिर क्यों कर रहा सचेत

उत्तर कोरिया ने जापान सागर की दिशा में एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है,उत्तर कोरिया का दूसरा परीक्षण है अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) माना जा रहा है।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने अभी यह नहीं बताया कि क्या यह प्रक्षेपास्त्र बैलिस्टिक मिसाइल थी या यह कितनी दूर जाकर गिरी।

इससे तीन दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी राजधानी प्योंगयांग से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया एक परमाणु परीक्षण स्थल पर सुरंगों को बहाल कर रहा हैउन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना प्रक्षेप्य की सीमा और उच्चतम उड़ान ऊंचाई का विश्लेषण कर रही है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...