उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का थ्री टी (टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट) फॉर्मूला हिट होता नजर आ रहा है। इस फॉर्मूले के तहत पूरे देश में कोरोना के सबसे ज्यादा टेस्ट यूपी में हुए हैं। राज्य में अबतक 4.65 करोड़ टेस्ट हो चुके है।
गोरखपुर में मध्य अप्रैल से लेकर मई माह के पहले सप्ताह तक कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज थी. इस पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के अभियान को गांव-गांव में तेज किया गया.
गांव स्तर पर ही लक्षण वालों की पहचान, उनकी जांच, मेडिसिन के साथ होम आइसोलेशन व जरूरत पर अस्पताल में भर्ती करने के इंतज़ाम से संक्रमण का फैलाव रोकने में कामयाबी मिली.
इसके साथ ही कोरोना की टेस्टिंग में भी यूपी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में सबसे ज्यादा 3.07 लाख रिकार्ड टेस्ट करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है।