प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर एक ट्वीट कर कहा गया कि पीएम मोदी 7 जून को शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कई किस्म के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री का संबोधन कोरोना की दूसरी लहर से देश की जंग के बीच हो रहा है। भारत में अप्रैल और मई में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए थे और लाखों लोगों की मौत हुई। हालांकि अब इसमें कमी आ रही है।
साथ ही कुछ का मानना है कि प्रधानमंत्री अपने शासन के सात साल की उपलब्धियां भी इस संबोधन में बता सकते हैं। हालांकि सरकार के सात साल के मौके पर प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर विकास यात्रा नाम से दस्तावेज शेयर किया जा चुका है जिसमें तमाम उपलब्धियों के साथ ही कोरोना से युद्ध का भी जिक्र है।