Breaking News

क्‍या मनीष पांडे टीम में बचा पाएंगे आपनी जगह

 भारतीय चयन समिति जब बांग्लादेश (Bangladesh) के विरूद्ध आगामी श्रृंखला के लिए गुरुवार को टीम चुनने के लिए मीटिंग करेगी तो कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli)  के कार्यभार का मामला चर्चा का विषय होगा जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson)को कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है हिंदुस्तान ने अक्टूबर 2018 से सभी प्रारूपों में 56 मैच खेले हैं जिसमें से 48 में कोहली खेले हैं हालांकि चयन समिति इस निर्णय को कोहली पर ही छोड़ेगी कि वह ब्रेक चाहते हैं या फिर जारी रखना चाहते हैं तीन नवंबर से नयी दिल्ली में प्रारम्भ होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला (दो अन्य मैच राजकोट  नागपुर में) के अतिरिक्त बांग्लादेश की टीम दुनिया चैम्पियनशिप के भीतर दो टेस्ट मैच (इंदौर  कोलकाता) में खेलेगी

शिवम दुबे को मिल सकती है टीम में एंट्री
मुंबई के उदीयमान ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube)के बारे में गंभीर चर्चा की उम्मीद है जो चोटिल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की स्थान ऑलराउंडर के जगह पर चुने जा सकते हैं मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने छोटे प्रारूप में आल राउंडर के दूसरे विकल्प में विजय शंकर (Vijay Shankar) को पछाड़ दिया है सूत्र ने कहा, ‘हर कोई सहमत है कि शिवम की गेंदबाजी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नहीं है  वह हार्दिक की वैराइटी के करीब भी नहीं है लेकिन वह बाएं हाथ का खिलाड़ी है जो सकारात्मक वस्तु है  वह बड़े छक्के जड़ सकता है

‘सैमसन  पंत साथ खेल सकते हैं’
सैमसन ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए दोहरा शतक जड़ा था, उनके पंत के बाद दूसरे विकल्प के रूप में चुने जाने की उम्मीद है बीसीसीआई के एक ऑफिसर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अगर ऋषभ  संजू दोनों टीम में होंगे तो इसमें कोई कठिनाई नहीं होगी ये दोनों आईपीएल में भी एक साथ खेल चुके हैं ऋषभ को संक्षिप्त प्रारूप में सीमित सफलता मिली है लेकिन भविष्य को देखते हुए हमें उसे खिलाने की आवश्यकता है

उन्होंने कहा, ‘साथ ही संजू में मैच का रूख बदलने की काबिलियत है दुनिया टी20 को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन को अन्य विकल्प भी देखने की आवश्यकता है क्योंकि हर कोई जानता है कि अब समय महेंद्र सिंह धोनी से आगे देखने का है ’ कोहली टीम में नहीं होंगे तो सैमसन को ‘बैक-अप’ बल्लेबाज के रूप देखा जा रहा है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मनीष पांडे (Manish Pandey) टीम में अपना जगह बरकरार रख पाते हैं या नहींमयंक हो सकते हैं रिजर्व ओपनर
कलाई के स्पिनरों की जोड़ी कुलदीप यादव  युजवेंद्र चहल को चुने जाने की उम्मीद नहीं है क्योंकि राहुल चाहर  वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलना तय है हजारे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद लोकेश राहुल के टीम में अपना जगह बरकरार रखने की आसार है

अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बेकार फॉर्म में है लेकिन चयनकर्ता शायद उन्हें श्रृंखला में जारी रख सकते हैं अगर उन्हें बाहर किया जाता है तो मयंक अग्रवाल रिजर्व सलामी बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं दीपक चाहर, नवदीप सैनी  खलील अहम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज होने की उम्मीद है

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...