Breaking News

सौरव गांगुली अगले 10 महीनों तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर

भारतीय क्रिकेट के नए सर्वेसर्वा सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अगले 10 महीनों तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहेंगे इस दौरान वो कई बड़े निर्णय ले सकते हैं जिसमें धोनी (MS Dhoni) के भविष्य पर निर्णय भी शामिल है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली आज (24 अक्टूबर) एमएस धोनी के भविष्य पर कैप्टन विराट कोहली  सेलेक्टर्स से चर्चा कर सकते हैं वैसे इस मीटिंग से पहले बीसीसीआी के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने अपनी राय दी  बोला कि गांगुली सरलता से धोनी के भविष्य पर निर्णय ले सकते हैं

धोनी से चर्चा करें गांगुली
जगदाले ने “पीटीआई-भाषा” से कहा, ‘धोनी के भविष्य का मसला कोई बड़ा मामला नहीं है  इसे ज्यादा तूल दिये जाने की आवश्यकता नहीं है गांगुली  चयनकर्ता, धोनी से सीधे बात कर इस मामले को सरलता से हल कर सकते हैं ‘ पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा, ‘हर देश के बड़े क्रिकेटरों से वार्ता के जरिये ऐसे मसलों को सुलझा लिया जाता है

‘गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना अच्छी शुरुआत’
गांगुली (Sourav Ganguly) के बीसीसीआई अध्यक्ष की कमान संभालने को “अच्छी शुरूआत” बताते हुए जगदाले ने कहा, ‘गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में हालांकि केवल 10 महीने का कार्यकाल मिला है, लेकिन मुझे विश्वास है कि क्रिकेटर  खेल प्रशासक के तौर पर उनके विस्तृत अनुभव का भारतीय क्रिकेट को लाभ मिलेगा ‘ नये बीसीसीआई अध्यक्ष के सामने उपस्थित चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बोला कि क्रिकेटरों की उम्दा पौध तैयार करने के लिये घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए देश भर में खेल के बुनियादी ढांचे में इजाफा महत्वपूर्ण है जगदाले ने कहा, ‘गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर अच्छा कार्य किया है’

इससे पहले, गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीसीसीआई की कमान संभालने के बाद बुधवार को बोला कि उन्हें नहीं पता कि धोनी अपने कैरियर के बारे में क्या सोच रहे हैं बीसीसीआई के नये अध्यक्ष ने हालांकि भरोसा दिलाया कि धोनी सरीखे चोटी के खिलाड़ियों को पूरा सम्मान दिया जायेगा

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...