Breaking News

क्या कभी दुनिया में खत्म होगा कोरोना वायरस, एक्सपर्ट के अनुसार आएगा एक और वैरिएंट ?

पिछले तीन सालों में कोरोना महामारी ने दुनिया को तबाह कर दिया है। करोड़ों लोग इस महामारी का शिकार हुए, लाखों दुनिया छोड़कर चले गए। कई विकसित देशों की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई, अर्थव्यवस्था टूट गई।

एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं होने वाली है। आने वाले समय में यह एक स्थानिक महामारी बन जाएगी और हमें इसके साथ ही जीना सीखना होगा।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विशेषज्ञ सेबस्टियन फंक ने बताया कि हम अपनी प्रतिरक्षा के चलते इस तरह की स्थिति को सामान्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत घातम महामारी नहीं देखेंगे।

शीर्ष वायरोलॉजिस्ट एरिस काटजोराकिस ने कोरोना के प्रति चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बेशक, कोरोना एक स्थानिक बीमारी बन जाएगी, लेकिन सिर्फ इसलिए इसे हल्के में लेने की भूल न करें। उन्होंने कहा कि स्थानिक बीमारी बहुत बड़ा खतरा भी बन सकती है। बताया कि विज्ञान के संदर्भ में स्थानिक होने का अर्थ है, जब इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या मूल जनसंख्या को संतुलित कर देती है।

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने वित्त विधेयक 2024 को दी मंजूरी, विपक्ष ने किया था भारी विरोध

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को सरकार के वित्त विधेयक 2024 को ...