-
मानस पर्यावरण एवं आई.ए.एस. नेक्स्ट कोचिंग संस्थान ने संयुक्त तत्वाधान में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
-
इकोनॉमिक आफन्सेज विंग की सी०ओ०डॉ. विजयलक्ष्मी पाण्डेय ने बांटे प्रमाणपत्र
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, June 16, 2022
लखनऊ। राज्य स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण लाने वाले खिलाड़ियों का मानस पर्यावरण एवं आई.ए.एस. नेक्स्ट कोचिंग संस्थान ने संयुक्त तत्वाधान में सम्मान किया।शहर प्लाजा, मुंशीपुलिया, इंदिरा नगर में खिलाड़ियों को पुणे में आयोजित नेशनल कराटे प्रतियोगिता में जीत कर लौटने की शुभकामनाएं भी दी गईं।
खिलाड़ियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इकोनॉमिक आफन्सेज विंग की सी०ओ०डॉ. विजयलक्ष्मी पाण्डेय ने प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता IAS Next ( आई.ए.एस. नेक्स्ट ) कोचिंग संस्थान के निदेशक डा. सुधांशु मिश्रा ने की।
अति विशिष्ट अतिथि ख्वजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ममता शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी संकल्प शर्मा रहे। कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरणविद् मानस चिरविजय सांकृत्यायन, स्वप्न फाउंडेशन से अच्युत त्रिपाठी, सारा ने कराटे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।