शेयर बाजार गुरुवार जोरदार तेजी के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 0.30 फीसदी की यानी 127 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 42,009 के आंकड़े तक पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निप्टी ने इंट्रा-डे के दौरान की अब तक रिकार्ड ऊंचाई दर्ज की. निफ्टी ने ओपनिंग सेशन के दौरान 0.23 फीसदी यानी 28 अंकों की बढ़त के साथ 12,377 अंकों पर पहुंच गया था.
चीन-अमेरिका के बीच संपन्न ट्रेड डील से बाजार गुलजार
मार्केट जानाकारों की मानें, तो शेयर बाजार में बढ़त के वजह ग्लोबल स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच शुरुआत तौर पर संपनन् हुई ट्रेड डील है. ट्रेड डील पर हस्ताक्षर के बाद अमेरिका के शेयर इंडेक्स डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बनाया. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,030.22 और एसएंडपी 500 भी 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,289.30 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक कॉम्पोसिट 0.1 प्रतिशत चढ़कर 9.258.70 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयर का हाल
सेंसेक्स का पावरग्रिड 1.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ टॉप गेनर शेयर रहा. इसके अलावा भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनीलिवर, टीसीएस, रिलायंस, कोटक बैंक, सनफॉर्मा, आईटीसी, मारुति, बाजज फाइनेंस, एचडीएफसी के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. वहीं टाटा स्टील 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर शेयर रहा. टाटा स्टील के अलावा एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एडं महिंद्रा, एक्सिस बैंक, में गिरावट देखी गई.
निफ्टी के शेयर का हाल
निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 लाल निशान पर जबकि 25 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आयशर मोटर्स, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलिवर निफ्टी के टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं VEDL, JSWSTEEL, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी टॉप लूजर शेयरों की लिस्ट में शामिल हैं.