Breaking News

रात में मकान में सो रही वृद्धा आग लगने से चारपाई समेत जली, परिजन दूसरी मंजिल पर लेटे थे, पुलिस जांच में जुटी

कोतवाल, सीओ व फोरेंसिक टीम मौके पर, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका

क्षेत्राधिकारी ने कहा सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है

बिधूना / औरैया। कस्बा के मोहल्ला आदर्श नगर में गुरुवार की रात 11 बजे एक वृद्धा चारपाई समेत जिंदा जल गई। धुंआ उठने पर दूसरी मंजिल पर लेटे परिजन ने नीचे जाकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब देर हो चुकी थी। वृद्धा ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की वजह तलाशने में जुटी रही। परिजन से पूछताछ करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

रात में मकान में सो रही वृद्धा आग लगने से चारपाई समेत जली, परिजन दूसरी मंजिल पर लेटे थे, पुलिस जांच में जुटी

मोहल्ला आदर्श नगर में गुरुवार रात सत्तादेवी (85) खाना खाने के बाद मकान के अंदर कमरे में चारपाई पर लेटीं थीं‌। सत्तादेवी के पुत्र हरिशरन ने बताया कि सभी लोग खाना खाने के दूसरे मंजिल पर सोने चले गए। मां चारपाई पर लेटीं थीं।

दक्षिण अफ्रीका में पांच साल बाद वनडे सीरीज जीता भारत, सैमसन के शतक बाद अर्शदीप ने बरपाया कहर

 

रात में मकान में सो रही वृद्धा आग लगने से चारपाई समेत जली, परिजन दूसरी मंजिल पर लेटे थे, पुलिस जांच में जुटी

अचानक रात 11:30 बजे के करीब नीचे धुंआ उठने पर बेटे देव ने नीचे जाकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थी। शोर मचाने पर सभी पहुंचे। आग पर पानी डाला गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हरिशरन ने बताया कि मां सत्तादेवी बहुत वृद्ध हो गई थी। डर लगता था जिस कारण माचिस साथ रखतीं थीं। शायद रात उठीं होंगी तो किसी तरह माचिस जलाने पर आग की चपेट में आ गई हों।

रात में मकान में सो रही वृद्धा आग लगने से चारपाई समेत जली, परिजन दूसरी मंजिल पर लेटे थे, पुलिस जांच में जुटी

उधर सूचना पर सीओ भरत पासवान व कोतवाल श्रीकेश भारती मौके पर पहुंचे। आग की वजह जानने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। वहीं पूरे मामले को लेकर परिजनों से बारी बारी पूछताछ की गई। सभी लोग हादसे को लेकर कयास ही जताते रहे।

रात में मकान में सो रही वृद्धा आग लगने से चारपाई समेत जली, परिजन दूसरी मंजिल पर लेटे थे, पुलिस जांच में जुटी

कोतवाल श्रीकेश भारती ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। सीओ भरत पासवान ने बताया कि एक वृद्ध महिला चारपाई पर लेटी थी। आग कैसे लगी है, इस विषय में बिंदु बार जांच की जा रही है।

 

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...