Breaking News

रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में सड़क पार कर रही महिला को अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी टक्कर, उपचार हेतु सैंफई ले जाते समय रास्ते में महिला की मृत्यु को गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव कुदरकोट निवासी सुमन देवी (50) अपनी बहन की ससुराल बंथरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। वह जैसे ही वह बंथरा मोड पर एक वाहन से उतर कर सड़क को पार करने लगी तभी तेज गति से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला को घायलावस्था में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में मेडीकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उसके पुत्र सनोज कुमार, परिजन व रिश्तेदार उसे सैंफई ले रहे थे तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो रिश्तेदारी में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के पुत्र सनोज कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...