Breaking News

आईटीआई परिसर में हुआ महिला रोजगार मेले का आयोजन

1293 महिला अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। जिसमें 400 प्रशिक्षार्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया।

लखनऊ। गुरुवार को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, के द्वारा विभिन्न व्यावसायों से आईटीआई उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों के लिये हिन्दूस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, सुमेरपुर, हमीरपुर, के द्वारा जनपद स्तरीय महिला रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक प्रवीन कुमार त्यागी ने किया।

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया, अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन नीरज कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल एससी तिवारी, नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी, राईट वॉक् फाउण्डेशन की फॉउण्डर एण्ड सीईओ सबीना बानो, फॉउण्डर, आसमा हुसैन, निजी आईटीआई लखनऊ द्वारा किया गया। जिसमें 1293 महिला अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। जिसमें 400 प्रशिक्षार्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया। निदेशक हरिकेश चौरसिया ने महिला अभ्यर्थियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया तथा समाज की मुख्य धारा में महिलाओं के योगदान के लिए प्रोत्सहित किया।

भारत सरकार के प्रवीन कुमार त्यागी, उपनिदेशक, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, ने स्ट्राइव योजना में महिलाओं की भागीदारी तथा स्ट्राइव योजना से आईटीआई के उच्चीकरण की प्रशंसा की तथा महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। एससी तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण व शिशिक्षु) ने महिला रोजगार मेले के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी एवं कार्यदेशक/प्लेसमेन्ट प्रभारी, एमए खां की प्रशंसा की गयी तथा आगे और महिला विशेष रोजगार के आयोजन के लिये निर्देश दिये। नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी द्वारा एमए खां, कार्यदेशक/प्लेसमेन्ट प्रभारी एवं उनकी पूरी टीम को रोजगार मेला आयोजित कराने विशेषकर महिला विशेष रोजगार के सफल सम्पादन के लिये उनकी सराहना की गयी। संस्थान के प्लेसमेन्ट प्रभारी एमए खां ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...