Breaking News

कमलेश तिवारी न्याय यात्रा प्रशासन ने रोकी, प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

लखनऊ। हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दिलाये जाने की मांग को लेकर आज यहां निकाली जाने वाली कमलेश तिवारी न्याय यात्रा को प्रशासन ने रोक दिया। मौके पर यात्रा शामिल हुये विभिन्न हिन्दू संगठनों में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडीजी महाराज, हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, भारतीय जन-जन पार्टी के प्रमुख मनीष महाजन, कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा, महादेव बाबा, युवा नेता मोहित मिश्रा, राजेश मणि त्रिपाठी, रजित राम प्रजापति, सुनील शुक्ला, महेश शुक्ला, बाबा श्याम सोनकर सहित दर्जनों नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर गाजीपुर थाने ले जाया गया।

जहां से शाम तक सभी को रिहा कर दिया गया। तय कार्यक्राम के मुताबिक आज दोपहर लगभग दो बजे भारतीय जन-जन पार्टी के आह्वान पर कमलेश तिवारी न्याय यात्रा निकालने विभिन्न हिन्दू संगठनों के सैकड़ो नेता और कार्यकता इकट्ठा हुये, और जैसे ही अखिल भारत हिन्दू महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडीजी महाराज, हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचते ही कमलेश तिवारी न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू हो गयी, और जैसे ही न्याय यात्रा शुरू होने लगी तभी वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने अनुमति न होने का हवाला देते हुये उसे रोक दिया।

जिससे यात्रा में शामिल होने आये सैकड़ों की संख्या में हिन्दू कार्यकर्ता भड़क गये और पैदल ही नारेबाजी करते हुये आगे बढऩे लगे।लेकिन वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने जबर्दस्ती आगे बढ़ रहे यात्रा में शामिल लोगों को रोक लिया और एकाएक लोगों को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर हिरासत में ले लिया। बाद में गाजीपुर थाना ले जाकरर शाम को छोड़ दिया।

भारतीय जन-जन पार्टी के प्रमुख मनीष महाजन के निर्देशानुसार इस न्याय यात्रा को निकाले जाने का उद्देश्य हिन्दूवादी कमलेश तिवारी के मामले को लखनऊ स्थानान्तरित कर फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर हत्या के दोषियों को फांसी सजा दिलाया जाना था।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...