फिरोजाबाद। आज पीडी जैन इंटर कॉलेज के विशाल मैदान पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा सांसद डॉ. चंद्रसैन जादौन एवं विधायक सदर मनीष असीजा एवं शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की देखरेख में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों को लाभान्वित किया गया।
उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा 2 करोड़ 80 लाख की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के 12, अंत्येष्टि सहायता योजना के 12, कन्या विवाह मदद योजना के 96, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 175, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (साइकिल हेतु) 271 मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के 220 तथा चिकित्सा सुविधा योजना के 5072 श्रमिकों को इन योजनाओं से संतृप्त किया।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रहा है। लेबर सेस के माध्यम से 01 प्रतिशत की धनराशि निर्माण श्रमिकों के हितों में चलाई जा रहीं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में खर्च की जा रही है। निर्माण श्रमिक जीवन को खतरें में डालकर सृजन का कार्य कर रहें है, यह आपका अधिकार है इसे पंजीकरण कराकर आप प्राप्त कर सकते है।
सहायक श्रम आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित निर्माण श्रमिकों को पंजीकरण कराए जाने के सरल प्रक्रिया से भी अवगत कराकर उन्हें कन्या विवाह, मातृत्व, शिक्षा आदि योजनाओं से लाभान्वित होने के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कन्या विवाह मदद योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना, शौचालय सहायता आवास सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना का लाभ शीघ्र जन सुविधा केंद्र पर पंजीकरण कराकर प्राप्त किया जा सकता है। 31 मार्च 2021 तक निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण शुल्क नही लिया जा रहा है।
कार्यक्रम को सांसद डॉ. चंद्र सेन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डॉ. मुकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्रम आयुक्त ए.के. सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मत्स्य अधिकारी कृष्ण शर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा