Breaking News

नगर निगम का गृहकर वसूली अभियान जोरों पर, एक दर्जन से अधिक भवन एवं दुकान सील

लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन-6, 7 एवं 8 में आज गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जोन-6 के वार्ड कन्हैयामाधवपुर द्वितीय में दो भवन एवं प्रतिष्ठानों पर गृहकर बकाया होने तथा मौके पर भुगतान न होने के करण उन्हें सील कर दिया गया। वहीं भवन संख्या-596 डीके/073/01AN दौलतखेड़ा सोनी द्विवेदी द्वारा मौके पर 75 हजार रुपये का आंशिक भुगतान करने के बाद भवन खोल दिया गया।

जबकि भवन संख्या-602/393AN बेगरिया अरशद अहमद खा पर बकाया रुपये 11,12.654/- होने के कारण उनका माकन सील कर दिया गया, तथा चौक अंतर्गत काली जी वार्ड के कुछ भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में रु. 2,05,810 की वसूली की गयी। उपरोक्त के अतिरिक्त वार्ड बालागंज में भवन संख्या-605/416 बरवन कला डॉ. एमसी सक्ससेना पर बकाया रु. 3,03,05. 777 होने तथा भुगतान न होने के कारण मुनादी कराते हुए 12 जनवरी तक गृह कर जमा करने का समय दिया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी अंबी बिष्ट के अतरिक्त राजस्व निरक्षक अंदलीब ज़ेहरा, अरुण सिंह अदि मौजूद रहे।

इसके अतरिक्त जोन-7 में भी जोनल अधिकारी चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम स्थित लेखराज खज़ाना मार्केट में संचालित शॉप संख्या SF-251-524 का बकाया रु. 2,72,796.70, शॉप संख्या SF-342 का बकाया रु. 1,48,067.00, शॉप संख्या SR-2676-277 का बकाया रु. 1,76,233.00, शॉप संख्या SF-327 का बकाया रु. 1,15,880.00, शॉप संख्या FF-178 का बकाया रु. 51,504.00, शॉप संख्या FF-179 का बकाया रु. 1,20,307.00, शॉप संख्या FF-106 का बकाया रु. 1,01,044.00, शॉप संख्या FF-265 का बकाया रु. 1,48,067.00, शॉप संख्या FF-131 का बकाया रु. 57,942.00, शॉप संख्या FF-132 का बकाया रु. 57,942.00 जमा न होने के कारण कुल 10 दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही 5 व्यवसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के रु 4.20 लाख मौके पर जमा कराया गया।

इस अभियान के दौरान कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक रीता बाजपेयी, कु. संगीता गुप्ता एवं नगर निगम जोन-7 का अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित थे। वहीं ज़ोन-8 के सेक्टर डी हिन्द नगर व बंगला बाज़ार चौराहे के आस पास के क्षेत्र में अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दो दुकानदारों से गंदगी फैलाने पर रु. 9800 का समन शुल्क वसूल किया गया एवं अपोलो मेडिक्स के सामने अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को उठवा कर उसने फाइन वसूला गया। यह अभियान उपनगर आयुक्त/जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा व कर अधीक्षक राम सजीवन एवं 296 प्रवर्तन दल उपस्थित थे।

इसके साथ ही लखनऊ केन्द्रित लाइसेंस विभाग द्वारा शराब एवं अन्य लाइसेंस धारकों के खिलाफ वसूली अभियान चलाकर लाइसेंस शुल्क की वसूली की गई। इस अभियान के दौरान लाइसेंस शुल्क के रूप में अंग्रेजी शराब दुकान से रुपये 1.10 लाख, बार से रुपये 1.50 लाख, बियर शाप से 30 हजार रुपये, रेस्टोरेंट से 6 हजार रुपये एवं कोल्ड ड्रिंक व आइस्क्रीम शॉप से पन्द्र सौ रुपये वसूले गए। इस पूरे अभियान के दौरान कर अधीक्षक सुदेश यादव, हर्ष शुक्ला निरीक्षक (लाइसेंस) तथा प्रवर्तन दल के मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...