Breaking News

अयोध्या दीपोत्सव में पिछली बार बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बार इतने दिए जलाने का लक्ष्य !

हर साल के भांती 11 नवंबर को आयोजित सातवें दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव स्थल का विस्तार किया गया है. इस बार राम की पैड़ी से लेकर चौधरी चरण सिंह घाट तक दीप जलाए जाएंगे. दीपोत्सव की तैयारी को लेकर शासन द्वारा बनाए गए नोडल अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पिछली बार 15 लाख 7 हजार दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था.

इस बार सीएम योगी ने 21 लाख दिए जलाने का लक्ष्य दिया है. 21 लाख दिए जलाने के लिए 25 लाख दिए बिछाए जाएंगे, कुलपति ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है. अवध विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा और एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम होगा. कुलपति ने बताया कि 51 घाटों पर दीप जलाए जाएंगे. इस बार राम की पैड़ी से लेकर चौधरी चरण सिंह घाट तक दीप जलाए जाएंगे.

अवध विश्वविद्यालय समेत विभिन्न महाविद्यालयो अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार वालंटियर प्रतिभाग करेंगे, कुलपति ने कहा कि दीपोत्सव को लेकर बच्चे उत्साहित होते है, उत्साह के साथ बच्चे दीपोत्सव पर्व में भाग लेते है, दीपोत्सव से बच्चों अंदर एक सांगठनिक क्षमता उभर कर सामने आती है, कैसे टीम वर्क में काम करना है कैसे इवेंट को सफलतापूर्वक उसके अंजाम तक पहुंचना है, इन सभी चीजों का संचार बच्चों के अंदर उभर कर आता है.

About News Desk (P)

Check Also

पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम, दो चिताएं एक साथ देख गांव वालों की आंख हुई नम

अम्बेडकरनगर (जय प्रकाश सिंह)। अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र (Rajesultanpur Police Station area) ...