Breaking News

पूजा मनुष्य के कर्मों से होती है उसके जाति या धर्म से नहीं: नरेंद्र सिंह

रायबरेली। केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रोहनिया के महाराजा माहे पासी किला बहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके कुलदेवी के मंदिर में जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतिमा के समक्ष माथा टेका। केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि पूजा मनुष्य के कर्मों से होती है उसके जाति या धर्म से नहीं होती है।

माहे पासी हम लोगों के लिए आदर्श थे, जिन्हें हम सर झुका कर नमन करते हैं। इस अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रवास के दौरान माहे पासी के दर्शन करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। कहां की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक माने जाते हैं। उनकी सोच देश को उच्च स्थान पर ले जाना तथा देश में फैली विकृतियों व भ्रष्टाचार को को मिटाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।

जब हमारा देश आजादी का सौवां अमृत महोत्सव मनाएगा तब तक हमारा देश एक नए भारत का नेतृत्व कर विश्व गुरु बन जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, विवेक विक्रम सिंह, लोकसभा प्रभारी वह दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी, कनक बिहारी सिंह, रणजीत प्रताप सिंह, जगतपुर ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह, ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख पति बैजनाथ मौर्य, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, अभिलाष चंद्र कौशल, अनुराग पांडेय समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...