Breaking News

विधि विधान से हुआ मार्दव धर्म का पूजन अर्चन

लखनऊ। दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन शनिवार को मार्दव धर्म का पूजन दिगम्बर जैन मन्दिरों में विधि विधान से हुआ। सायंकाल भक्तिभाव से आरती और स्वाध्याय हुआ। जिसमें मार्दवधर्म पर चर्चा की गई।

आशियाना जैन मन्दिर में पंचमी की शान्तिधारा का पुण्यार्जन विनीता जैन परिवार को मिला। प्रो. अभय कुमार जैन ने बताया कि पर्व के दूसरे दिन मान और मद जैसे पापों को आत्मक्षेत्र से दूर रखने के लिये मार्दव धर्म की पूजा की जाती है।

शास्त्रानुसार धर्मज्ञान का अंहकार और मद आत्मशुद्धि में बाधक है जबकि मार्दव धर्म आत्म कल्याण में साधक है। इस मौके पर शरद चन्द्र , अभय शाह, चन्द्रप्रकाश, डॉ. अभय जैन विकास जैन, एसके मोदी आदि ने सामूहिक पूजन किया। आशियाना जैन मंदिर के अध्यक्ष बृजेश जैन ने बताया कि रविवार को उत्तम आर्जव धर्म की पूजा होगी। प्रातः 7:00 बजे अभिषेक, शान्तिधारा और पूजन सायं 7:00 बजे आरती और शास्त्र सभा होगी।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बीएसएफ को बीजीबी का आश्वासन- सीमावर्ती जिलों के अल्पसंख्यकों की होगी सुरक्षा

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए गुरुवार को समिति की दूसरी ...