Breaking News

श्याम सत्संग भवन मे गणेशोत्सव का दूसरा दिन, भगवान गणेश को पहनाया गया फूलों का गजरा

लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान में श्याम सत्संग भवन मे चल रहे गणेशोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भगवान श्री गणेश को फूलों का सुंदर गजरा (माला) पहनाया गया। जो आकर्षण का केन्द्र रहा। सुबह आचार्यो द्वारा मनौतियो के राजा की पूजा समिति के सदस्य उदयवीर सिंह ने की।

शाम को गजरे को जब कमेटी पदाधिकारी पहनाने के लिये बप्पा के दरबार में आये तो माहौल भक्ति से सराबोर हो गया। माहौल को और सुन्दर बनाने के लिए कोलकाता के संजय शर्मा ने गजरे पर एक भजन ‘फूलों का गजरा करके तैयार लेकर के आये सेवक हजार’ सुनाया तो कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, जयकरन, अखिलेश बंसल, योगेश बंसल, कामता जायसवाल, शरद अग्रवाल, निलेश अग्रवाल टाटा, संजय सिंह गांधी, अमित गर्ग, सोनू आदि लोग गणपति बप्पा की भक्ति की मस्ती के साथ झूमते नाचते गजानन को गजरा पहनाया। बाद मे संजय शर्मा ने एक भजन ‘गजरा लाये है सरकार किया है फूलों से तैयार’ सुनाया। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि गणेश उत्सव के तीसरे दिन 12 सितम्बर दिन रविवार को पाशांकुश पूजन होगा।

छोटी बहू के ठाकुर द्वारा में मनाया गया 32 वाँ श्री गणेश जन्मोत्सव

श्री गणेश युवा मण्डल द्वारा आयोजित 32 वाँ भगवान् श्री गणेश जी का जन्मोत्सव समारोह 11 सितम्बर से छोटी बहू का ठाकुर द्वारा टाट पट्टी अहियागंज में सायंकाल 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। जिसमें प्रथम दिन भगवान् गणेश जी का पूजन अर्चन वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपने परिवार के साथ पूजन अर्चन किया। पूजन अर्चन में श्री गणेश युवा मण्डल के संस्थापक सदस्य कैलाश नाथ शर्मा, अशोक कुमार गौड़, अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, अनुराग शर्मा, संजय शर्मा, राकेश शर्मा, लाभम शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, शंकर गौतम, अनुपम गौड़, विनायक शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, स्वास्तिक शर्मा, वत्सल शर्मा, हर्षित गौतम, श्रेष्ठ वशिष्ठ, सार्थक शर्मा पुलक अग्रवाल, एव समस्त भक्तजनों ने बड़ी श्रद्धा पूर्वक भगवान श्री गणेश जी की पूजन अर्चन की।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में त्रिशला नंदनवीर की निकली भव्य शोभायात्रा

मुरादाबाद। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बड़ी ...