इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. फाइनल से पहले इंडिया की 15 सदस्यों की टीम तो सामने आ चुकी है लेकिन प्लेइंग 11 से पर्दा नहीं हटा है.
कोहली की विराट सेना आज अभ्यास करने उतरेगी। सत्र के दौरान सबकी नजरें मोहम्मद सिराज पर रहेंगी, क्योंकि टीम प्रबंधन सिराज को फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए उत्सुक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद सिराज को ईशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, लेकिन यह एक कठिन निर्णय हो सकता है। अगस्त 2019 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद यह पहली बार है कि ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह सभी चयन के लिए उपलब्ध हैं।
प्लेइंग 11 में सबसे बड़ा सवाल मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा में से किसी एक को बाहर रखने पर बना हुआ है.यदि सिराज अभ्यास के दौरान अपनी फिटनेस को साबित करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें फाइनल मुकाबले में खिलाया जा सकता है।
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह का खेलना पूरी तरह से तय लग रहा है. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में दो स्लॉट खाली हैं जिनमें सिराज, शमी या इशांत में से कहीं दो खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.