मार्केट में सक्रीय ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य इनदिनों नए नए तरीके अपना कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा फोन का सहारा लिया जा रहा है। क्योंकि इसके जरिए वो लोग किसी से भी बिना मिले उन्हें अपना शिकार बना सकते हैं। फोन पर खासतौर से महिलाओं , बुजुर्गों या सामान्य लोगो निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए आपको खुद से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपसे कोई फोन करके ये पूछे ‘क्या आप मुझे सुन रहे हैं ????’ तो आप कभी भी ‘हां’ बोलते हुए अपना जवाब न दें’ खासतौर से तबतक जबकि सामने वाला आपका पूर्व परिचित न हो!
आजकल फ्रॉड करने वाले लोग फोन कॉल पर लोगों से उनके बारे में पसर्नल डिटेल लेने के साथ साथ एकांउट, एटीएम पिन व बैंक की दूसरी डिटेल ले लेते हैं। जिस तरफ से लोग इस तरफ की लगातार घट रही घटनाओं के बाद ज्यादा सजग हो रहे हैं ठीक उसी तरफ से ठग भी अन्य दूसरे तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। फॉड करने वालों ने उसके लिए कुछ नए तरीके भी निकाल लिए हैं, जिनमें अब वह लोगों से कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं जिनमें कॉल रिसीव करने वाला आसानी से “हां” बोलते ही उनकी ठगी का शिकार हो जाता है।
कुछ ऐसे हो सकते हैं सवाल:
ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनकी वजह से लोग ठगी का शिकार हो सकते है। जैसे यदि आपको कॉल करके पूछे कि ‘कैन यू हियर मी?’ ऑर यू इंडियन, या फिर कैन यू गिव मी सम टाइम, जैसे सवालों पर आप बिल्कुल भी “हां’ शब्द का इस्तेमाल न करें। इसके अतरिक्त अगर आपसे कोई कॉल करके अपने मोबाइल/फोन पर कोई नंबर एंटर करने को बोले या फिर आपसे ये कहे कि आपके नंबर पर कोई कोड आएगा उस पर आप अपना रिस्पांस दें। तो आप उसका जवाब देकर आसानी से आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकता है। और फिर अंत में सुरक्षा और सावधानी ही बचाव है!