उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा में अब पुलिस कमिश्नर नियुक्त होगा। इसका ऐलान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। अपराध पर अंकुश लागाने के लिए सरकार यह कदम उठाया है।
अब यहां लाइसेंस जारी करने का अधिकारी डीएम की बजाए पुलिस कमिश्नर के पास होगा। आईपीएस अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा। कानून व्यवस्था को लेकर अब पुलिस कमिश्नर सीधे फैसला ले सकेंगे।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि ADJ स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त होंगे। 9 SP रैंक के अधिकारी भी होंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है और पुलिस आयुक्त प्रणाली की 50 साल पुरानी मांग मान ली है।