Breaking News

योगी ने किया गाइडलाइन का पालन

डॉ दिलीप अग्निहोत्री
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

ज्यादा समय नहीं हुआ जब विपक्ष ने वैक्सिनेशन पर सवाल उठाए थे। ये लोग रूस के राष्ट्रपति का उदाहरण दे रहे थे। जिन्होंने पहले वैक्सीन लगवाई थी।

इनका कहना था कि भारत में प्रधानमंत्री और भाजपा ने मुख्यमंत्री वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। वैसे ये लोग पहले लगवा लेते तब भी विपक्षी हमले से ना बचते। तब यही विपक्ष कहता कि मोदी योगी को अवाम की चिंता नहीं है।

ये लोग अपने को सुरक्षित करने में लगे है। यह ठीक था कि सरकार व भाजपा ने विपक्ष के बयानों को महत्व नहीं दिया। बहुत सोच समझ कर वैक्सिनेशन की गाइडलाइन बनाई गई। यह ध्यान रखा गया है कि एक सौ तीस करोड़ आबादी वाले इस देश में वैक्सिनेशन के लिए अफरा तफरी ना हो। गाइडलाइन में चिकित्सकों व अन्य कोरोना वारियर्स को पहले अवसर दिया गया।

स्वयं नरेंद्र मोदी ने इस गाइडलाइन का पालन किया। आयु वर्ग के अनुसार जब उनका का नम्बर आया,तब उन्होंने वैक्सिन का टीका लगाया। इसी प्रकार गाइडलाइन के अनुसार जब योगी आदित्यनाथ का नम्बर आया,तब उन्होंने लखनऊ के सिविल अस्पताल में स्वदेशी वैक्सीन का टीका लगवाया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...