Breaking News

Yogi सरकार ने प्रदेश का एक साल में बदला कायाकल्प

उत्तर प्रदेश की Yogi सरकार को आज एक साल पूरा हो रहा है। जिसमें योगी सरकार ने पूरे प्रदेश का कायाकल्प बदल दिया है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने पीएम मोदी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के साथ अन्य योजनाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अमली जामा पहनाया है। वहीं सरकार ने किसानों के लिए कर्जमाफी जैसे बड़े मुद्दे को वृहत स्तर पर लागू करने में सफल रही है। जिसका जिलेवार कार्यक्रम चलाकर किसानों को सीधे लाभ देने में सफलता मिली। मार्च 2017 को 14 साल के बाद बीजेपी यूपी में सत्ता में वापस लौटी। 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सर सजाया गया था।

  • जिसके बाद सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के लिए योगी सरकार ने कहा था।
  • जिसे अमली जामा पहनाने में सरकार ने कामयाबी हासिल की है।
  • सरकार ने प्रदेश में शहरों से लेकर नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।
  • प्रदेश में बिजली व्यवस्था को भी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर ढ़ंग से संचालित करने में कामयाबी हासिल की है।

Yogi सरकार ने पूरे किये 10 बड़े वादे

योगी सरकार ने इन महत्वपूर्ण 10 वादों को पूरा करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। इसमें प्रमुख रूप से 36 हजार करोड़ के प्रावधान से 86 लाख लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफ किया गया। गन्ना किसानों का 27 हजार करोड़ रुपए बकाया मूल्य का भुगतान किया गया। इन्वेस्टर्स समिट से 4.70 लाख करोड़ यूपी में निवेश का प्रस्ताव प्राप्त किया गया। प्रदेश की एक लाख एक हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने में सफलता मिली। सौभाग्य योजना के तहत सूबे के 32 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 56 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12.15 लाख आवासों का निर्माण किया गया।
  • कानून को लागू करने में सफलता मिली।
  • जिससे 1294 मुठभेड़, 3065 अपराधी गिरफ्तार, 45 अपराधी मारे गए।
  • प्रदेश में योगी सरकार ने मेट्रो की सौगात को जनता के लिए दिया।
  • जिसमें गाजियाबाद मेट्रो का विस्तार, कानपुर, आगरा, मेरठ का डीपीआर प्रेषित किया गया।
  • इसके साथ गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद के लिए डीपीआर तैयार किया गया।
  • अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 6 आयुष चिकित्सालयों का निर्माण किया गया।
  • प्रदेश में 45 इंटर कॉलेज, 22 आईटीआई भवन, 348 आंगनबाड़ी केंद्र, 3 पॉलिटेक्निक का निर्माण किया गया।
  • इसके साथ पेयजल परियोजना का निर्माण किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...